World Cup 2023 Aus vs Ned: वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया तथा नीदरलैंड के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया| ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम ने डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए| जवाब में नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन बनाकर ढेर हो गई| ग्लेन मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया| ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन के बड़े अंतर से हराया और वर्ल्ड कप में पांच मैचों में तीसरी जीत दर्ज की| इसके साथ ही आस्ट्रेलिया टॉप फॉर में जगह बनाने में कामयाब रहा|
डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने शतक बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी हुई| डेविड वॉर्नर ने शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 93 गेंद में 11 चौके और 3 छक्कों के साथ 104 रन बनाए| स्टीव स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया| मारनस लाबुशेन ने 45 गेंद में 62 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए| ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 106 रन ठोक डाले, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 9 चौके और 8 छक्के शामिल हैं|
नीदरलैंड के लिए गेंदबाज वेन बीक ने 4 विकेट चटकाए| वास डी लीडे को दो तथा आर्यन दत्त को एक विकेट मिला|
पूरी टीम 90 रन बनाकर ढेर
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई| सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए, उन्होंने 6 चौके लगाए| इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और तू चल में आया की तर्ज पर पेवेलियन लौट गए| पूरी टीम 21 ओवर में 90 रन बनाकर ढेर हो गई| कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 12 रन बनाकर नाबाद रहे| ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन के बड़े अंतर से हराया|
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा ने 4 विकेट अपने नाम किए| जबकि, मिशेल मार्श को दो विकेट मिले| इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड तथा मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिला|