World Cup 2023 Ind vs Nz: वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला गया| भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए| जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया| मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया| उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया|
डेरी मिचेल ने शतकीय पारी खेली
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे और विल यंग 19 रन के कुल योग पर पेवेलियन लौट गए| इसके बाद रचिन रविंद्र तथा डेरी मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई| रचिन रविंद्र ने 75 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया| डेरी मिचेल ने 130 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और पांच छक्के निकले| इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया| न्यूजीलैंड की टीम के अंतिम चार विकेट 13 रन के अंतर पर ही पवेलियन लौट गए|
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए| कुलदीप यादव को दो विकेट मिले| जबकि, जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद सिराज ने भी एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की|
विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई| रोहित शर्मा चार चौके और 4 छक्कों के साथ 46 रन बनाकर आउट हुए| शुभमन गिल ने 26 रन बनाए, उन्होंने 4 चौके लगाए| विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई| श्रेयस अय्यर ने छह चौकों के साथ 29 गेंद में 33 रन की पारी खेली| विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े| केएल राहुल ने 27 रन बनाए| विराट कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए| कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 95 रन की पारी खेली| रविंद्र जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद रहे|
न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट झटके| मिचेल सेंटनर मैट हेनरी तथा ट्रेन बोल्ट को एक-एक विकेट मिला|