जानें राशन कार्ड ई-केवाईसी की अंतिम तिथि, ये हैं नए नियम

RATION CARD E-KYC: राशन कार्ड धारकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कि पीएम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है। यह एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र भी होता है, जिसे कई सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में पहचान के रूप में स्वीकार किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार आपकी मासिक या वार्षिक आय के आधार पर विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है। इनमें APL (गरीबी रेखा से ऊपर), BPL (गरीबी रेखा से नीचे) और अंत्योदय कार्ड शामिल हैं। राशन कार्ड ई-केवाईसी

ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी

एक वयक्ति को राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड का होना आवश्यक है। राशन कार्ड के नए नियम:- जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें अब अपना ई-केवाईसी करवाना पड़ेगा। यदि कोई व्यक्ति ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करता है तो ऐसे में राशन कार्ड अवैध माना जाएगा। कार्ड निष्क्रिय होने के पश्चात फिर आपको सरकार की तरफ से राशन की सहायता नहीं मिलेगी।

राशन डीलर से Ration Card E-KYC करवायें

ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राशन कार्ड व आधार कार्ड को लेकर अपने राशन डीलर के पास जाना होगा, यहां पर आने के बाद आपको डीलर को राशन कार्ड और आधार कार्ड को सौंपना होगा। इसके बाद राशन डीलर राशन कार्ड ई-कर देगें।

मोबाइल से राशन कार्ड बनाने के लिए सरकार की वेबसाइट fcs.up.gov.in को ओपन करना होगा, इसके बाद डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, फिर अपने क्षेत्र के अनुसार फॉर्म के लिंक को सेलेक्ट करने पर फॉर्म खुल जायेगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है, फिर फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरकर खाद्य एवं रसद विभाग में जमा करना होगा।

इनका नहीं बन सकता राशन कार्ड

राशन कार्ड बनवाने के लिए गांव में परिवार की आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

वहीं शहरों में सालाना आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कोई भी इनकम टैक्स देता है तो वह भी राशन कार्ड नहीं बन सकता है।

इसके साथ ही किसी के पास अगर लाइसेंसी हथियार है तो वह भी राशन कार्ड के लिए अयोग्य माना जाएगा।

राशन कार्ड के नए नियम

कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा।

इसका समय विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा।

कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है।

पिछले कई वर्षों से यह व्यवस्था चल रही है।

लेकिन सरकार ने इस बार बदलाव करते हुए परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का अंगूठा

ई-पॉश मशीन में लगा कर राशन कार्ड ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है।

विभाग ने 30 सितंबर 2024 तक सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी पूरी करने का लक्ष्य रखा है।

राशन कार्ड धारक इस तिथि से पहले अपनी ई-केवाईसी करवा लें,

ताकि आपको राशन मिलने में कोई समस्या न हो।