Pool Campus placment: राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली अमरोहा में 31 नवंबर को सुवरोज लिमिटेड नोएडा (SUBROS LTD. NOIDA) द्वारा पूल केंपस प्लेसमेंट का आयोजन प्रधानाचार्य लख्मीचंद के नेतृत्व में कराया गया| जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली तथा प्रदेश के अन्य पॉलीटेक्निक संस्थानों के मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्यनरत कुल 100 छात्र सम्मिलित हुए|
छात्रों को रोजगार का अवसर प्रदान कराया
सुवरोज लिमिटेड नोएडा (SUBROS LTD. NOIDA) एक बहु प्रतिष्ठ कंपनी है| जिसने समस्त संस्थाओं के कुल 63 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया| संस्था के प्रधानाचार्य लख्मीचंद ने इंजीनियरिंग संस्थानों की भांति उत्तीर्ण होने से पूर्व ही रोजगार मुहैया कराने की मुहिम को अग्रसारित करते हुए प्रदेश की सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में सर्वप्रथम राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली अमरोहा में पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव कराकर छात्रों को रोजगार का अवसर प्रदान कराया| प्रधानाचार्य लख्मीचंद ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मेहनत और लगन से कार्य करने का संदेश दिया|
प्रदेश भर के हजारों छात्रों को रोजगार
प्रधानाचार्य लक्ष्मी चंद के नेतृत्व में गत वर्ष रोजगार मेले तथा पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव कराते हुए देश की दो दर्जन से अधिक बहु प्रतिष्ठ कंपनियों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से संस्था एवं प्रदेश भर के हजारों छात्रों को रोजगार प्रदान कराया| इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के अश्वनी कुमार (ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर) कमल कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद नासिर, जितेंद्र कुमार, कपिल कुमार, सोनम शर्मा, मनीष कुमार आदि ने सहयोग किया|