World Cu 2023 Eng vs Sri: वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच श्रीलंका तथा इंग्लैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया| इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ| पूरी टीम 33.5 ओवर में 156 रन बना कर ही ढ़ेर हो गई| जबाब में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने पाथुम निशांका की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 25.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया| लाहिरू कुमारा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया|
बैन स्टॉक ने 73 गेंद में 43 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम के इस्लामी बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो तथा डेविड मलान ने 6 ओवर में 45 रन जोड़े| जॉनी बैरिस्टो ने 30 तथा डेविड मिलान ने 28 रन बनाए| इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका| बैन स्टॉक ने श्रीलंका की गेंदबाजी का जमकर सामना किया| उन्होंने 73 गेंद में 43 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले| मोईन अली ने 15 तथा डेविड विली ने 14 रन का योगदान दिया|
श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने तीन, एंजेलो मैथ्यूज तथा कासुन रजिथा ने दो-दो विकेट लिए| महेश तीक्ष्णा को एक विकेट मिला|
पाथुम निशांका ने 77 रन बनाए
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम के सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा चार रन बनाकर पेवेलियन लौट गए| इसके बाद 23 रन के कुल योग पर कुशल मेंडेस भी 11 रन बनाकर चलते बने| सलामी बल्लेबाज पाथुम निशांका तथा सदीरा समर विक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 137 रन जोडकर टीम को जीत दिला दी| पाथुम निशांका ने 77 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए| सदीरा समर विक्रमा ने 54 गेंद में 65 रन की तेज पारी खेली, उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया|
इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने दोनों विकेट हासिल किए| बाकी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे|