Rangoli pratiyogita: “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने विभिन्न आकृतियों में आकर्षक रंगों के साथ रंगोली बनाई। बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट व विकास भवन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने विभिन्न आकृतियों में आकर्षक रंगों के साथ बनाई गई रंंगोलियों का एक-एक करके भ्रमण कर अवलोकन किया और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली प्रतियोगियों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र व मोमेंटो भेंट कर उत्साहवर्धन किया।
“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
रंगोली प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी की टीम रही अव्वल
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत अपने देश के बलदानियों एवं उनके संघर्षों को याद दिलाने व राष्ट भक्ति तथा राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह वर्ष उन वीर सपूतों को याद करने का है, जिन्होंने कठोर संघर्ष करके देश को आजादी दिलाई। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग से कस्तूरबा गांधी अमरोहा नगर की टीम प्रथम स्थान हासिल कर विजेता रही।
कस्तूरबा गांधी धनौरा द्वतीय और उझारी व गजरौला तृतीय तथा माध्यमिक शिक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज महिला प्रथम, ऑले अहमद द्वतीय और शर्मा इंटर कॉलेज तृतीय रही।
आईसीडीएस में भी अमरोहा शहर प्रथम
आईसीडीएस में अमरोहा शहर प्रथम, जोया द्वतीय तथा अमरोहा देहात तृतीय स्थान पर रहे। विकास भवन में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी में गजरौला प्रथम, धनौरा द्वतीय और हसनपुर व गंगेश्वरी का तृतीय स्थान रहा। बेसिक शिक्षा विभाग से बदोनिया प्रथम, दाऊद सराय द्वितीय तथा अहियापुर स्थान पर रहा। माध्यमिक शिक्षा में आलेअहमद प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वतीय और शर्मा देवी इण्टर कालेज का स्थान तृतीय रहा।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व संबंधित मौजूद रहे।