Ind vs west T20 series 4th match: भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज के चौथे मैच में भारत की एकतरफा जीत हुई है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अअर्धशतक लगाए। जिसकी बदौलत टीम ने 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत गया और सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। यशस्वी जयसवाल को उनकी 84 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साईं होप तथा सिमरोन हैटमायर की शानदार पारी
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स और ब्रेडन किंग ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। हालांकि, दोनों जल्द ही पवेलियन लौट गए। शाई होप ने तीन चौके और दो छक्कों के साथ 29 गेंद में 45 रन बनाए। टीम के ऑलराउंडर निकोलस पूरन कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान रोवमेन पावेल भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद सिमरोन हैटमायर ने तेजी से रन बनाना शुरू किया, उन्होंने 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 39 गेंद में 61 रन की शानदार पारी खेली।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए। चाइनामैन कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल तथा मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।
T20: सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी, भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया
भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। यशस्वी जयसवाल ने 11 चौके और तीन छक्कों के साथ 51 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि शुभमन गिल ने 3 चौके और 5 छक्कों के साथ 47 गेंद में 77 रन बनाए। तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को ही एक विकेट लेने में सफलता मिली।