इसी सप्ताह आएगी किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त, जल्द करें यह काम

PM KISAN SAMMAN NIDHI PAYMENT STATUS: जैसा कि आप जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक मदद के उद्देश्य से ₹6000 प्रति वर्ष किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। प्रत्येक 4 महीने के अंतराल पर ₹2000 की तीन किस्त के माध्यम से यह रकम किसानों के खाते में भेजी जाती है। अभी तक सरकार द्वारा 13 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं। पिछली किस्त 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी। अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

योजना की 14वीं किस्त इसी सप्ताह किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो 14वीं किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। यदि अभी तक आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो तत्काल जन सेवा केंद्र पर जाकर या कृषि विभाग के कर्मचारी से संपर्क करके ई-केवाईसी अवश्य करा लें, अन्यथा इसी सप्ताह आने वाली किसान सम्मान निधि से आप वंचित रह जाएंगे।

अब घर बैठे होगा समस्या का समाधान

उपनिदेशक कृषि राम प्रवेश ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। व्हाट्सएप नंबर 78398 82775 सभी किसान भाई इस मोबाईल नंबर पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन करके कंट्रोल रूम से मांगे गए अभिलेख व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

दो प्रकार से ई-केवाईसी करा सकते है

1. पहला जन सेवा केन्द्र पर जाकर आधार और अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।

2. दूसरा तरीका आप अपने मोबाईल या लैपटॉप से स्वयं कर सकते है।

यह भी पढ़ें, विवादों के बावजूद आदिपुरुष की कमाई में आया उछाल, तीसरे दिन बनाया रिकॉर्ड

मोबाईल से ऐसे करें ई-केवाईसी

अपने मोबाईल पर गूगल क्रोम खोलें। टाईप करेंगें “Pmkisan.gov.in” उसके बाद “सर्च” पर दबायें।

पहले वाले लिंक “Pmkisan.gov.in” पर “क्लिक करना है। “ई-केवाईसी” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहां अपने आधार कार्ड के 12 अंको को भरेगें और “सर्च” वाले बटन को दबायेंगे।

यहां अपना मोबाईल नम्बर भरेगें और “गट मोबाईल ओ.टी.पी.” के बटन को दबायेंगे।

मोबाईल नम्बर पर एक 4 अंक का “ओ.टी.पी.” आयेगा।

उस “ओ.टी.पी.” को खाली बॉक्स में भरके “सब्मिट ओ.टी.पी.” के बटन को दबायेंगे।

आधार पर लगे मोबाईल नम्बर पर फिर से एक 6 अंको का “ओ.टी.पी.” और आयेगा।

उस “ओ.टी.पी.” को आखरी खाली बॉक्स में भरके “सब्मिट का बटन दबायेंगे।

आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

ध्यान दें- यदि आपके पास ओ.टी.पी. नहीं आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके आधार पर मोबाईल अपडेट नहीं है।

आपको जन सेवा केन्द्र पर जा कर अंगूठा लगा कर ई-केवाईसी करानी होगी।

नीम करौली बाबा के चमत्कारिक रहस्य के बारे में जानें, कैंची धाम नैनीताल