World Cup 2023 SA vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 का 20 वां मैच दक्षिण अफ्रीका तथा इंग्लैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया| इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया| जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 22 ओवर खेलकर 170 बनाकर ढेर हो गई| दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली| जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया|
400 रन का आंकड़ा छूने से 1 रन से चूके
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| इसके बाद रीजा हेंडरिक्स तथा वैन डर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़कर टीम को मजबूती दिलाई| इसके बाद हेनरिच क्लासेन तथा मार्को जेनसन ने के बीच छठे विकेट के लिए 151 की साझेदारी हुई| दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवर में दो विकेट गंवाए, जिसके कारण वह 400 रन का आंकड़ा छूने से 1 रन से चूक गए|
हेनरिच क्लासेन ने शानदार 109 रन बनाए
हेनरिच क्लासेन ने 12 चौके और चार छक्कों के साथ 67 गेंद में शानदार 109 रन बनाए|रीजा हेंडरिक्स ने 75 गेंद में 85 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए| वेंडर डुसेन ने 60 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके लगाए|ऐडन मार्करम ने 42 रन का योगदान दिया| मार्को जेनसन ने 42 गेंद में ताबड़तोड़ 75 रन ठोक डाले, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे|
इंग्लैंड के लिए रीस टोपले ने 3 विकेट अपने नाम किए| जबकि, एटकिंसन तथा आदिल राशिद को दो-दो विकेट मिले|
मार्क बुड ने 17 गेंद में 43 रन ठोके
जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई| उसका कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे| जिस कारण पूरी टीम 170 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई| नौवें विकेट के लिए एटकिंसन तथा मार्क बुड के बीच 70 रन की साझेदारी हुई| एटकिंसन ने 21 गेंद में 35 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए| मार्क बुड ने धुआंधार पारी खेलते हुए 17 गेंद में 43 रन ठोक डाले, जिसमें उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए|
दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोटजी ने तीन तथा लूंगी नागिदी और मार्को जेनसन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए| कैगिसो रबादा तथा केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला|