Scholarship छात्रवृति के लिए जल्द करें आवेदन

EDUCATION NEWS: जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों हेतु Scholarship छात्रवृति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) व अन्य कार्यों हेतु जनपद की शिक्षण संस्थाओं को दिनांक 01 जनवरी 2024 से पूर्व अपनी शिक्षण संस्था का मास्टर डाटा अपडेट करना है। शिक्षण संस्थाओं द्वारा 01 जनवरी 2024 तक मास्टर डाटा अपडेट करने के पश्चात् कल्याण सेक्टर के अधिकारियों द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2024 तक मास्टर डाटा (फीस और सीट) लॉक करना है। दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु पूर्व दशम कक्षाओं में 02 जनवरी 2024 एवं दशमोत्तर कक्षाओं में 10 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।

  • इसके अतिरिक्त दशमोत्तर कक्षाओं के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु
  • 01 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक (द्वितीय चरण) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।
  • बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के
  • छात्र/छात्राओं द्वारा कम संख्या में आवेदन किये जा रहे हैं तथा
  • शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी कम संख्या में अग्रसारित किये जा रहे हैं।
  • जिससे जनपद की स्थिति खराब हो रही है। Scholarship छात्रवृति

Click Here:- UPP BHARTI: यूपी पुलिस भर्ती के लिए ये है आवेदन प्रक्रिया

बैंक में NPCI पर आधार फीडिंग

  • जबकि पूर्व दशम कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र 02 जनवरी 2024 एवं दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा
  • अपने आवेदन पत्र दिनोंक 10 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन किए जाने हेतु समय सीमा निर्धारित है।
  • छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गए आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूर्व दशम कक्षाओं में 15 जनवरी, 2024 तक एवं दशमोत्तर
  • कक्षाओं के आवेदन पत्रों को 19 जनवरी 2024 तक अग्रसारित किया जाना है।
  • जिस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपस्थित शिक्षण संस्थाओं प्राचार्य/प्रतिनिधि/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों से कम संख्या में
  • आवेदन पत्र भरने एवं उनके द्वारा कम संख्या में अग्रसारित करने के सम्बन्ध में पूछा गया।
  • जिस पर शिक्षण संस्थाओं द्वारा अवगत कराया गया कि छात्रों द्वारा बैंक में NPCI पर आधार फीडिंग में समय लग रहा है,
  • चूंकि विभागों द्वारा NPCI पर आधार फीडिंग कराने के निर्देश दिये जा रहे हैं।
  • जिस कारण आवेदन पत्र कम भरे जा रंहे हैं जिन छात्रों द्वारा आवेदन भरे गये हैं उनके द्वारा शिक्षण संस्था में जमा नहीं किये जा रहे हैं।

10 जनवरी 2024 तक आवेदन

  • शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि NPCI पर आधार फीडिंग भी कराना है,
  • क्योंकि शासन/निदेशालय द्वारा आधार आधारित पेमेंट किया जायेगा।
  • पूर्वदशम कक्षाओं में 02 जनवरी 2024 एवं दशमोत्तर कक्षाओं में 10 जनवरी 2024 तक आवेदन प्रत्येक दशा में प्राप्त कर लें।
  • (शिक्षण संस्था) शासन द्वारा निर्धारित तिथि से पूर्व ही आवेदन पत्रों को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।
  • अन्तिम तिथि का इंतजार न करें, अन्तिम तिथियों में वेबसाइट धीमी गति से चलती है।
  • जिस कारण आवेदन पत्र भरने एवं अग्रसारित करने में समस्या आती है।
  • आगामी दो दिनों में अपने स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को अग्रसारित करते हुए
  • कृत कार्रवाई प्रगति से अधोहस्ताक्षरी को भी प्रत्येक कार्य दिवस की सांयकाल 5.00 बजे तक प्रत्येक दशा में अवगत कराना सुनिश्चित करें।