लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से हराया

Pak vs Afg 1st odi match: पाकिस्तान तथा अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच महेंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम हमबनटोटा में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। टीम 47.1 ओवर में 201 रन बनाकर आउट हो गई। जबाव में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने 142 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। हारिस रऊफ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

शुरुआती झटकों के बाद संभली पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम ने 7 रन के कुल योग पर फखर जमान तथा बाबर आजम के दो महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए। इमाम उल हक और इफ्तकार अहमद ने 50 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। इमाम उल हक ने 94 गेंद में 61 रन की पारी खेली। इफ्तकार अहमद ने 41 गेंद में 30 रन बनाए। इसके अलावा शादाब खान ने 50 गेंद में 39 रन का योगदान दिया। उन्होंने तीन चौके लगाए। मोहम्मद रिजवान ने 21 रन बनाए। नसीम शाह 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज मुजिबुर रहमान ने तीन, मोहम्मद नबी तथा राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा फजल हक फारूकी तथा रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला।

खिलाड़ी खेलों में रुचि लेकर ईमानदारी और मेहनत खेलें, 29 अगस्त तक खेल सप्ताह

छोटे लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए अफगानिस्तानी

जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और उसने चार रन के कुल योग पर तीन विकेट खो दिए। हालाँकि इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 19.2 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज रहमत उल्ला गुरबेज 18 तथा अजमत उल्ला ओमरजई 16 रन बनाकर ही कुछ संघर्ष करते रहे।

पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज हारिस रऊफ ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने दो विकेट झटके। जबकि नसीम शाह तथा शादाब खान को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।