Shri krishn janmashtmi: श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार में लोगों में उत्साह 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है। भक्त लड्डू गोपाल का स्वागत करने की तैयारी में जुट गये हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित वस्तुओं की भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक, पालना, झूला, बांसुरी, कपड़े और मूर्तियां दुकानों में आकर्षक ढंग से सजाई हुई हैं।
आदमपुर व ढबारसी के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही भगवान श्री कृष्ण जी की पोशाक, नंद गोपाल, पूजा सामग्री आदि खरीदने वालों का तांता लगा है। सर्राफा बाजार में भी मिल रहे माखन चोर श्री राधा-कृष्ण के प्रति भक्तों की अनोखी आस्था देखने को मिलती है। मन्नत पूरी होने पर भक्त 56 भोग सहित विभिन्न प्रकार के वस्त्र और सोने चांदी के आभूषण भगवान को अर्पित करते हैं।
ढवारसी में श्रीरामडोल शोभायात्रा की तैयारी तेज
आगामी 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर निकाली जाने वाली श्रीरामडोल शोभायात्रा को लेकर समिति द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है। जिसमें मार्ग की साफ सफाई एवं शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियों को लेकर चर्चा की गई। हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव ढवारसी में पिछले 30 वर्षों से जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी शोभायात्रा विधिवत निकाली जाएगी।
जिसे लेकर श्रीरामडोल सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन कर शोभायात्रा के लिए रूपरेखा तैयार की है।
जिसमें कमेटी के सदस्यों ने झांकी निकाले जाने वाले मार्गों की साफ सफ़ाई को लेकर
ग्राम पंचायत सचिव से बात कर समय से पूर्व सभी रास्तों की सफ़ाई करने की मांग की।
इसके अलावा शोभायात्रा में सम्मिलित होने वाली झांकियों पर विशेष चर्चा की गई।
शोभायात्रा में क़रीब 30 झांकियां शामिल की जाएंगी। इसके अलावा झांकी में दर्जन भर डीजे भी सम्मिलित होंगे।
बिजली विभाग से रास्ते में पड़ने वाली लाइनों को ऊंचा करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजीव गोयल, अमन गोयल, शिवओम गुप्ता, आदित्य त्यागी, अंकित सागर,
सुरजीत गोयल, अतुल गोयल, अमरीश त्यागी, राजेश शर्मा, अभिनव शर्मा आदि मौजूद रहे।