POLYTECHNIC CHALO ABHIYAN: बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कटाई, जोया द्वारा पॉलिटेक्निक चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश क्षमता को बढ़ाने हेतु चलाया जा रहा है। “पॉलिटेक्निक चलो अभियान” के अंतर्गत जिला अमरोहा की तहसील हसनपुर में स्थित चामुंडा देवी मंदिर पर आयोजित हुआ। उपरोक्त संस्थाओं के स्टाफ द्वारा प्रधानाचार्य लखमीचंद के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशानुसार पॉलिटेक्निक के प्रति जागरूकता, प्रवेश प्रक्रिया, रोजगार के अवसर की जानकारी, हेल्प डेस्क के माध्यम से तथा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया।
पॉलिटेक्निक में प्रवेश हेतु न्यूनतम आर्हता दसवीं पास
युवाओं को डिप्लोमा के बाद विभिन्न निजी एवं सरकारी कैरियर, स्टार्ट अप और अप्रेंटिसशिप के बारे में भी अवगत कराया गया।
पॉलिटेक्निक में प्रवेश हेतु न्यूनतम आर्हता दसवीं पास है।
इस में प्रवेश हेतु आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।
जिसकी अंतिम तिथि 1 मई 2023 है। संस्था के प्रधानाचार्य लख्मीचंद द्वारा दोनों संस्थाओं के स्टाफ को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद शोएब सिद्दीकी, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, चेतन कुमार गर्ग, प्रदीप कुमार, अतुल शर्मा, वैभव वशिष्ठ, सोनम शर्मा, शिवानी अग्रवाल, खुशबू त्यागी तथा राधिका आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
मार्गदर्शन एवं जानकारी देना कार्यक्रम का उद्देश्य
बता दें कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में तकनीकी शिक्षा एवं सेवायोजन का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से
जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे “स्कूल चलो अभियान” की भांति “पॉलिटेक्निक चलो अभियान” चलाया जा रहा है।
पॉलिटेक्निक शिक्षा प्राप्त करने वाले अधिकांश छात्र एवं छात्राएं ग्रामीण एवं सीमित आय वर्ग की सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं।
समुचित मार्गदर्शन एवं जानकारी के अभाव में इंटरमीडिएट करने के उपरांत पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए अग्रसर होते हैं।
पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों की उपादेयता से अनभिज्ञ होने के कारण प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में “पॉलिटेक्निक चलो अभियान” जन जागरूकता करने के लिए है,
जिसका उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में उनसे मिलने वाले रोजगार के बारे में जानकारी देना
तथा उन्हें पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए प्रेरित करना है।
89 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट पर चयन, कॉलेज में खुशी की लहर