ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, केएल राहुल होंगे कप्तान

One Day Series Ind vs Aus: वनडे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है| 22 सितंबर से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है| जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है| पहले दो वनडे मैचों के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है| पहले दो वनडे मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल तथा कुलदीप यादव को आराम दिया गया है| तीसरे एवं अंतिम वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे|

पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इस प्रकार है

  • केएल राहुल (कप्तान)
  • रविंद्र जडेजा (उपकप्तान)
  • ऋतुराज गायकवाड
  • शुभमन गिल
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • तिलक वर्मा
  • ईशान किशन
  • शार्दुल ठाकुर
  • वाशिंगटन सुंदर
  • जसप्रीत बुमराह
  • रविचंद्रन अश्विन
  • मोहम्मद शमी
  • प्रसिद्ध कृष्णा तथा मोहम्मद सिराज

आखिरी वनडे के लिए टीम इस प्रकार है

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • केएल राहुल
  • ईशान किशन
  • रविंद्र जडेजा
  • शार्दुल ठाकुर
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • कुलदीप यादव
  • रविचंद्रन अश्विन
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी एवं मोहम्मद सिराज|

एशिया कप जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद

भारत ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था| जबकि आस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था| ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल तथा मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं खेल सके थे, जबकि यह सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में टीम में शामिल हैं|

इस दिन खेले जाएंगे मैच

  • दोनों देशों के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है|
  • जिसका पहला मैच 22 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा,
  • दूसरा वनडे 24 सितंबर को होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर
  • तीसरा और अंतिम वनडे मैच 27 सितंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा|