HEALTH NEWS: पूरे अप्रैल चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

 HEALTH NEWS: 1 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संचार रोगों तथा दस्तक अभियान के अर्न्तगत दिमागी बुखार से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियन्त्रण गतिविधियों हेतु जनपद, ब्लाक, पंचायत और ग्राम स्तर पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु नोडल विभाग का कार्य करेगा। जिसमें संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार की निगरानी, उपचार की व्यवस्था, निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, मॉनीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण किया जाएगा।

घर-घर जाकर लोगो को करें जागरूक

समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पाालिका परिषद/नगर पचायतों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह अपने-अपने विकास खंड में साफ-सफाई कर उचित व्यवस्था करें और डीपीआरओ ग्राम प्रधानों/ग्राम सचिवों को साफ-सफाई के लिये पूर्ण सहयोग के लिये कहें, क्योकि गन्दगी से बीमारियो का जन्म होता है। संचारी रोगों से निपटने के लिये संबंधित को निर्देश दिए गए हैं कि शत-प्रतिशत माइक्रोप्लान के तहत कार्ये करे और संचारी रोगो के लिये डोर-टू-डोर आशा जाकर लोगो को जागरूक करें।

सुविधाओं का लाभ मरीज तक अवश्य पंहुचे

टीकाकरण पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मरीज तक अवश्य पंहुचे। सरकारी अस्पतालों से जनता की आस्था जुड़ी होती हैं, उसे न खोए और इलाज ठीक प्रकार से होना चाहिए। यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 एवं जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हों।

घर में पानी जमा न होने दें

आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की सूची गंभीर बुखार से पीड़ित व्यक्ति

और कोविड-19 की जांच मलेरिया डेंगू की जांच तत्काल करेंगे और

लोगों को जागरूक करेंगे कि पानी हटाना हो

उसकी निकासी उचित प्रकार हो ताकि मच्छर ना हो।

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि

विद्यालयों में बच्चों को हाथ धोने मच्छरों से बचाव के उपाय आदि की जानकारी भी दें

ताकि वह अपने घर व आसपास लोगों को जागरूक कर सकें।

एकत्र पानी में एंटी लारवा का छिड़काव

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मच्छर मक्खी जनित मामले बढ़ रहे हैं।

यह गंभीरता का विषय है, इसलिए पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य करें

ताकि, डेंगू, मलेरिया आदि मक्खी मच्छर जनित बीमारियों को रोका जा सके।

गली मोहल्लों में एकत्र पानी में एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए।

https://reportdelhi.com/2023/02/26/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-27-%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c/63202/