KHATU SHYAM: राजस्थान के सीकर जिले में खाटू नामक गांव में खाटू श्याम बाबा का मंदिर स्थित है| इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के साथ पांडव पुत्र भीम के पोते बर्बरीक की पूजा की जाती है| खाटू श्याम मंदिर पर हर साल फाल्गुन मास की एकादशी से पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है| इस मेले में देश-विदेश के श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन करने पहुंचते हैं|
खाटू श्याम जी पहुंचने का आसान तरीका
खाटू श्याम जी जाने के लिए रींगस रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है| यहां पहुंचने के लिए सबसे पास का रेलवे स्टेशन रिंगस है। जहां से बाबा के मंदिर की दूरी 18.5 किमी है। रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आप मंदिर के लिए टैक्सी और जीप ले सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं, तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जहां से आप टैक्सी या बस के माध्यम से आसानी से रींगस पहुंच सकते हैं| खाटू श्याम के दर्शन के लिए एक दिन ही काफी है| एक दिन के हिसाब से प्रति व्यक्ति खाने पीने का खर्च, होटल में ठहरने, प्रसाद तथा ट्रांसपोर्ट आदि का खर्च करीब दो हजार रुपये हो जाता है|
रुकने की ये है व्यवस्था होटल और धर्मशालाएं
अगर आपको वहां रुकना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। खाटू श्याम में रुकने के लिए कई अच्छी धर्मशालाएं हैं। इसके अलावा एक हजार तक में आपको कई प्राइवेट होटल भी आसानी से मिल जाएंगे। जिनमें आप एक ही रूम में करीब चार से पांच लोग ठहर सकते हैं| यह मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इस मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग आते हैं। यदि आप यहां घूमने जा रहे हैं, तो मंदिर की मंगला आरती में जरूर शामिल हो। खाटू श्याम जी का मंदिर बहुत बड़ा है। यहां पहुंचकर श्याम बाबा के दर्शन के बाद आपको बहुत ही शांति का अनुभव होगा|
खाटू श्याम जी को भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्याम बाबा के भव्य मंदिर में दर्शन के लिए हर दिन लाखों भक्त पहुंचते हैं। मान्यता है कि श्याम बाबा सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं और फर्श से अर्श तक पहुंचा सकते हैं। बाबा को हारे का सहारा भी कहा जाता है|