JAL JIVAN MISSION: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के संबंध में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एप्पिनवेंट संस्था द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम साथ-साथ मिलकर बूंद बूंद पानी बचाएंगे, तभी जल जीवन मिशन सफल होगा। जल की उपलब्धता बिना विकसित भारत का सपना देखना असंभव है। अक्सर देखा जाता है कि पानी बहता रहता है। हम सबको पानी की एक-एक बूंद को बचाना होगा। तभी यह संभव हो सकेगा।
जब हम सब इसके प्रति सक्रिय होकर जागरूक हों और अपने आसपास के लोगों को भी पानी के बचाव के लिए जागरूक करें। नल की टोटियों को खुला ना छोड़े, पानी जितना जरूरत हो उतना ही प्रयोग करें, यदि इस पर रोक ना लगाई गई तो हमारी आने वाली पीढ़ियां को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिना पानी के जीवन असंभव है, इसे हर हाल में बचाना ही होगा।
प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल मिले
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हम सभी को आत्मसात करना होगा कि पानी का सही इस्तेमाल हो और बूंद बूंद बचत करना सीख जाएं, तो अपने परिवार के हर सदस्य, महिला, बच्चे सभी को जल की उपलब्धता हो सकेगी। खास तौर पर महिलाएं इसे जरूर जानें। मास्टर रिसोर्स पर्सन लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए सरकार नियंत्रित प्रयासरत है। सरकार के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना आपकी भी जिम्मेदारी है कि देश और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उसके घर में शुद्ध पेयजल मिले।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक अभियंता जल निगम, डीपीएमयू जल जीवन मिशन अमरोहा, ग्राम प्रधान, आशा और आंगनवाड़ी, कार्यकत्री सहित प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंकित पांचाल, रघुवीर सिंह एसोसिएट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, अजय कुमार शर्मा एडीसी तथा रोहित कुमार, राहुल कुमार, अभय सिंह, पीयूष कुमार आदि उपस्थित रहे।