GT vs KKR: विजय शंकर और डेविड मिलर की पारी से गुजरात को मिली जीत

IPL 2023 39th MATCH GT vs KKR: आईपीएल 2023 का 39वां मैच गुजरात टाइटंस तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन कोलकाता में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। रहमान उल्ला गुरबेज ने शानदार 81 रन की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजय शंकर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जोश लिटिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गुजरात टाइटंस ने अभी तक खेले अपने आठ मुकाबलों में यह छठी जीत दर्ज की है और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 9 मैचों में तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।

रहमान उल्लाह गुरबेज की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन 19 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमान उल्लाह गुरबेज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 81 रन की पारी खेली, उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 179 रन तक पहुंचाया, उन्होंने 19 गेंद में 34 रन बनाए। जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। रिंकू सिंह ने 19 रन का योगदान दिया।

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए। जोश लिटिल तथा नूर अहमद को दो-दो विकेट मिले।

विजय शंकर और डेविड मिलर ने बनाए ताबड़तोड़ रन

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साह 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल ने 35 गेंद में 49 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंद में 26 रन की पारी खेली, उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। विजय शंकर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 13 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। विजय शंकर ने 24 गेंद में 51 रन बनाए, उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। डेविड मिलर ने 18 गेंद में 32 रन की पारी खेली, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राना, आंद्रे रसेल तथा सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।

IPL 2023: हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ ने पंजाब को 56 रन से हराया