World Cup 2023 Aus vs Pak: पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस विश्व कप में अब तक का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है| लेकिन, शुक्रवार को टीम ने बेंगलुरु में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की| डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाए| जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 का विशाल स्कोर खड़ा किया| जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन बनाकर ढेर हो गई और 62 रन से ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया|
मिशेल मार्श ने 121 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्च नेपाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की| दोनों ने पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 259 रन की जोड़े| ग्लेन मैक्सवेल पहले ही गेंद पर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बाबर आजम को कैच दे बैठे| बड़ी साझेदारी होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए| उसके अंतिम 9 विकेट 104 रन ही जोड़ सके| डेविड वार्नर ने 124 गेंद में 143 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 9 छक्के लगाए| मिशेल मार्श ने 108 गेंद में 121 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 9 छक्के निकले|
अंतिम पांच ओवरों में केवल 27 रन
बेहद शानदार शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की लय अंत में जाकर गड़बड़ा गई| शहीन अफरीदी ने पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई तो शुरुआती स्पैल में महंगे साबित हुए हारिस रउफ ने भी तीन विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया की रन गति पर विराम लगा दिया| ऑस्ट्रेलिया ने 104 रनों के भीतर नौ विकेट गंवा दिए| 45 ओवरों में 340 रन बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम पांच ओवरों में केवल 27 रन ही जोड़ सकी|
इमाम उल हक ने 70 रन की पारी खेली
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी शानदार रही| सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक तथा इमाम-उल-हक के बीच पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी हुई| अब्दुल्ला शफीक ने सात चौके और दो छक्कों के साथ 64 रन बनाए, जबकि इमाम उल हक ने 70 रन की पारी खेली, उन्होंने 10 चौके लगाए| इसके बाद पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों के बीच कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे| शानदार शुरुआत के बावजूद पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन ही बना सकी| मोहम्मद रिजवान ने 46, साउद शकील ने 30 तथा इफ्तिकार अहमद ने 26 रन का योगदान दिया|
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके| पैट कमिंस तथा मार्क्स स्टोनिश को दो-दो विकेट मिले| जबकि, मिचेल स्टार्क तथा जोश हेजलबुड ने भी एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की| डेविड वार्नर को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया|