WORLD CUP 2023: वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला गया| बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 156 ढेर हो गई| जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया| मेंहदी हसन मिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया|
रहमानुल्लाह गुरबेज ने 47 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबेज तथा इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोडकर टीम को सदी हुई शुरुआत दिलाई| रहमानुल्लाह गुरबेज ने 62 गेंद में 47 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया| इब्राहिम जादरान ने 22 रन की पारी खेली| इसके बाद 15 ओवर में दो विकेट पर 83 रन बनाकर टीम मजबूत स्थिति में लग रही थी, लेकिन 112 रन पर लगातार दो विकेट गिरने के बाद टीम संकट में आ गई और विकेट का पतन लगातार जारी रहा| अंतिम तीन विकेट156 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए| रहमत शाह तथा हसमत उल्ला शाहिदी ने 18-18 तथा अजमत उल्लाह ने 22 रन का योगदान दिया|
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन तथा मेहंदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट झटके| जबकि शरीफ उल इस्लाम को दो तथा तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला|
मेहंदी हसन मिराज को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| उसने 27 रन के कुल योग पर लिट्टन दास और तनजीद हसन के विकेट गंवा दिए| लेकिन इसके बाद मेहंदी हसन मीराज तथा नजमुल हसन शंटो के बीच तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई| मेहंदी हसन मीराज ने 5 चौको के साथ 57 रन बनाए| जबकि नजमुल हसन शंटो ने 83 गेंद में 59 रन की पारी खेली, उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया| इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 14 तथा लिट्टन दास ने 13 रन का योगदान दिया|
अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारुखी, नवीन उल हक तथा अजमत उल्लाह ओमरजाई ने एक-एक विकेट हासिल किया| मेहंदी हसन मीराज ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुएअर्धशतक बनाने के अलावा तीन विकेट हासिल किए| उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया|