Digilocker digital app: आप डिजिलॉकर के द्वारा अपनी मार्कशीट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया मार्कशीट प्राप्त करने के लिए परेशानी मुक्त और सुविधाजनक है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यह है एक अच्छी पहल है।
इस तरह डाउनलोड करें मार्कशीट
- सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करना होगा।
- जिसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।
- अपने मोबाइल नंबर का प्रयोग कर अपने खाते में लॉगिन कर लें।
- इसके बाद राज्य का विकल्प पर उत्तर प्रदेश राज्य पर क्लिक करें।
- अपने राज्य का चयन करने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड खोजें।
- जिसमें से आप अपना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड चुन लें।
- बोर्ड का चयन करने के बाद आप 10वीं या 12वीं की मार्कशीट का चयन कर डाउनलोड कर सकते हैं।
- जिसके लिए आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होंगी।
- विवरण भरने के बाद मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए दस्तावेज प्राप्त करें के बटन पर क्लिक करें।
- आप इस आसान प्रक्रिया से घर बैठे आसानी से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की अच्छी पहल बताया जा रहा है। जो आप की मार्कशीट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आसान बनाती है।
डिजीलॉकर में मार्कशीट डाउनलोड करने का आसान तरीका
- सबसे पहले http://Digilocker.gov.in पर जाएं।
- अब अपने डिजिलॉकर अकाउंट के लिए साइन इन करें।
- इसके लिए आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- अब एचएससी मार्कशीट तथा एसएससी मार्कशीट पर क्लिक करें।
- इसके बाद यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड का चयन करें।
- अपना रोल नंबर भरें। अब यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगी।
- जिसे आप अपने डिजिलॉकर में सेव कर सकते हैं।
- जहां से आप इसे कभी भी अपने डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
डाक्यूमेंट को डिजीलॉकर पर करें ऑनलाइन सुरक्षित
डिजीलॉकर के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आपको अपने साथ जरूरी कागजात रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। डिजिलॉकर सर्विस आपको अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को कभी भी कहीं भी ऑनलाइन सुरक्षित करने और एक्सेस करने की अनुमति देता है। यह ऐप कैसे काम करता है, हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
डिजीलॉकर के माध्यम से ग्राहक अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज स्टोर कर सकते हैं। जिसमें आप के आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट, इंश्योरेंस के अलावा जरूरी दस्तावेज स्टोर हो सकते हैं। यह कई प्लेटफार्म पर डिजिटल रूप से प्रमाणित हो सकता है। इसकी मदद से आप सरकारी सेवाओं रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं डिजिलॉकर अकाउंट
- अपने फोन में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा।
- ऐप ओपन करने के बाद अपनी भाषा का चयन करें।
- नीचे स्क्रॉल करें तथा गेट स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर फिल करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको की ओटीपी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ऐसे अपलोड कर सकते हैं दस्तावेज
- अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए सबसे पहले डिजिलॉकर पर लॉग इन करना होगा।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर मैन्युबार में अपलोड का विकल्प मिलेगा।
- अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जिस दस्तावेज को अपलोड करना है, उसे अपने मीडिया से चुनें।
- जिसके बाद आपका दस्तावेज अपलोड हो जाएगा।
वोटर आईडी कार्ड कैसे करें डाउनलोड
आप डिजिलॉकर के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इस प्रणाली को जारी किया है। 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच केवल नए मतदाता, जिन्होंने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड है। वह सभी डिजिलॉकर से वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
1 फरवरी से वोटर आईडी कार्ड होल्डर अपनी आईडी कार्ड को डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके लिए आपका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। जिनका पहले से वोटर आईडी कार्ड बना है तथा उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड नहीं है, तो उन्हें पहले रिवेरीफिकेशन करवाना होगा। इसके बाद वे डिजिटल माध्यम से वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड भी आधार कार्ड की तरह पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है तथा उसे सुरक्षित भी किया जा सकेगा। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड में qr-code होता है। जिससे वोटर आईडी कार्ड का डुप्लीकेट नहीं बनाया जा सके।
ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन सर्टिफिकेट करें सुरक्षित
डिजिलॉकर के माध्यम से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सुरक्षित कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा डीटीओ तथा आरसी सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर से प्राप्त करना कानूनी करार दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसके माध्यम से डिजिलॉकर एप या एम परिवहन एप पर रखे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी सर्टिफिकेट तथा अन्य मूल दस्तावेजों को कानूनी मान्यता प्राप्त होगी।
आप डिजिलॉकर पर आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन सर्टिफिकेट को सुरक्षित रख सकते हैं। यदि आपको कभी इन दस्तावेजों को किसी एजेंसी या यातायात अधिकारियों को दिखाना पड़े तो आप डिजिलॉकर पर अपलोड फोटो कॉपी दिखा सकते हैं।