ICC WORLD CUP FINAL: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत तथा आस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| फाइनल मुकाबला देखने के लिए देश भर के नेता, अभिनेता मौजूद रहने की उम्मीद है| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपने बेटे विवान के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं| वह फाइनल मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हैं| उन्होंने बताया कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बेटे के साथआए हैं| उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबला भारत जीते और आईसीसीवर्ल्ड कप ट्रॉफी पर हमारा कब्ज़ा हो|
फाइनल मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होने वाला है
फाइनल मुकाबले से पूर्व अहमदाबाद के स्टेडियम में भारत भारत के नारे गूंज रहे हैं दर्शक अभी से काफी उत्सुक हैं अंदाजा लगाया जा सकता है कि फाइनल मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होने वाला है हम आपको बता दें कि 20 साल पहले 2003 में विश्व कप फाइनल में भारत तथा आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था अब पूरे देश को उम्मीद है कि अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 20 साल पहले मिली हार का बदला अवश्य लेगी|
कमिंस ने कहा पिच काफी अच्छी लग रही है
फाइनल मैच से पहले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करने के लिए उनके पास खास प्लान है। साथ ही उन्होंने यह बात भी स्वीकार की है कि उन्हें शमी से बचकर रहना होगा। कमिंस ने कहा पिच काफी अच्छी लग रही है| टूर्नामेंट में पहले भी इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। अहमदाबाद में भारतीय टीम को जबरदस्त समर्थन मिलता है और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यह देखा गया था। इसे लेकर कमिंस ने कहा भारत बहुत अच्छी टीम है।