विकसित भारत संकल्प यात्रा से पात्र लोगों तक योजनाएं पहुंचाने का संकल्प

SANKALP YATRA: विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाया जाएगा| योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों, वंचित व असंतृप्त लोगों तक पहुंचाना है| जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु दिए निर्देश जारी किये हैं| इसका आयोजन 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जायेगा| गुरूवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाना तथा विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचया जा सके|

स्टाल लगाकर कार्क्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। पात्रता का निर्धारण किया जायेगा| प्रत्येक तहसील पर मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा जो चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। स्टाल लगाने के लिए दिन और जगह चिंहित करने के लिए अलग से नोडल अधिकारी भी नामित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को भी लाभ प्राप्त हो सकेगा| पात्र व्यक्ति का चयन करके लाभ प्रदान कराया जायेगा| यह यात्रा प्रत्येक गांव में जाएगी|

ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित अभियान में शामिल योजनाएं 

इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित अभियान में आयुष्मान भारत (PMJAY), पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग सहित कुल 17 योजनाएं शामिल हैं।

शहरी क्षेत्र में आयोजित अभियान में शामिल योजनाएं 

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में आयोजित अभियान में भी कुल 17 योजनाएं शामिल हैं जिनमें पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत PMJAY, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान और वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना प्रमुख है।