पॉलिटेक्निक कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता के चैम्पियन बने आदेश और सीमा

SPORTS NEWS POLYTECHNIC COLLAGE: राजकीय पॉलीटेक्निक कटाई जोया, अमरोहा (संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली, अमरोहा) के संस्था प्रांगण में दिनांक 22 दिसंबर 2023 को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे और अन्तिम दिवस में संस्था के छात्र/छात्राओं द्वारा आज की प्रतिस्पर्धाओं 100 मीटर, 200 मीटर, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं का फाइनल हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह खड़गवंशी विधायक हसनपुर, उपजिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव, ब्रजपाल सिंह एवं दीप कुमार पंत क्षेत्राधिकारी हसनपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथियों का श्रीमती संतोष प्रवक्ता गणित, श्रीमती मोनिका भारती प्रवक्ता रसायन विज्ञान, श्रीमती मधु सिद्धार्थ प्रवक्ता कम्प्यूटर, सुश्री स्नेहा प्रकाश प्रवक्ता अंग्रेजी, सुश्री नेहा आशुलिपिक एवं सुश्री मंजू कुमारी कनिष्ठ सहायक द्वारा सरस्वती वंदना की गई।

प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा तथा लखमी चंद एवं संस्था परिवार के द्वारा बैच एवं बुके देकर स्वागत किया गया। विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगति के मार्ग पर निरन्तर आगे बढ़ते रहें तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। साथ ही उन्होंने संस्था तक आने वाली सड़क का निर्माण जल्द ही कराये जाने की घोषणा की। जिसे सुनकर छात्र/छात्राओं में हर्ष का वातावरण छा गया। खेलकूद प्रतियोगिता

सभी अतिथियों ने छात्र/छात्राओं को अपने पथ पर आगे बढ़ने, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने, अच्छे से पढ़ाई करने, कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाने, कार्यक्रम को ओर बेहतर बनाने तथा एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह खड़गवंशी द्वारा फीता काटकर 200 मीटर फाइनल दौड़ का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभा श्रीवास्तव, ब्रजपाल सिंह एवं दीप कुमार पंत, राजेश चन्द्रा, लखमी चंद एवं दोनों संस्था परिवार शामिल रहा। प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। उन्होंने उनके आगमन पर उन्हें धन्यवाद दिया। खेलकूद प्रतियोगिता

200 तथा 400 मीटर दौड़ में आदेश कुमार प्रथम 

200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आदेश कुमार केमिकल इंजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कृष्णकान्त शर्मा कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर तनुराज त्यागी मैकेनिकल इंजी तृतीय वर्ष रहे।

400 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आदेश कुमार केमिकल इंजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कृष्णकान्त शर्मा कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर लक्की कुमार कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष रहे।

जेवलिन थ्रो में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर विशाल पटेल कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर मोहित कुमार तोमर कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर राघवेन्द्र, केमिकल इंजी प्रथम वर्ष रहे।

टेबल टेनिस में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर शाहनवाज अंसारी केमिकल इंजी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर विवेक कुमार कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर वासुदेव कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी द्वितीय वर्ष रहे।

टेबल टेनिस में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कुमारी श्रुति त्यागी कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर प्रिया अग्रवाल कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान पर जिया परवीन कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष रहीं।

बैडमिंटन में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर विवेक कुमार कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर शाहनवाज अंसारी केमिकल इंजी तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर अंकित यादव कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी द्वितीय वर्ष रहे।

बैडमिंटन में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रिया अग्रवाल कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमारी श्रुति त्यागी कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर जिया परवीन कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष रहीं।

आदेश कुमार तथा कुमारी सीमा प्रतियोगिता के चैम्पियन 

प्रतियोगिता में शामिल विजई छात्र/छात्राओं को प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा तथा प्रधानाचार्य लखमी चंद एवं संस्था परिवार के द्वारा ट्रॉफी, मैडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा ने समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को स्नेह आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम को एकता के साथ सम्पन्न करने के लिए धन्यवाद दिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग का चैम्पियन केमिकल इंजी द्वितीय वर्ष के छात्र आदेश कुमार तथा बालिका वर्ग की चैम्पियन कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी सीमा को चुना गया।

3 thoughts on “पॉलिटेक्निक कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता के चैम्पियन बने आदेश और सीमा”

    • यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए आजमाएं ट्रिक, आसानी से मिलेगी सफलता

Comments are closed.