E-SHRAM CARD YOJNA: सरकार ने 2020 में श्रमिकों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की थी। इस योजना को श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। इस कार्ड को देश के किसी भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय नागरिक बनवा सकते हैं। ई-श्रम कार्ड योजना के द्वारा सरकार गरीब वर्ग को दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देती है| इसके लिए पात्र लाभार्थी को कोई भी प्रीमियम राशि नहीं देनी पड़ती है| योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना में दिव्यांग हो जाता है या कोई अंग शरीर अलग हो जाता है तो उसे एक लाख रुपये की सहायता दी जाती है|
एनिमल ने दो दिन में ही कमा डाले 100 करोड़, टूटेगा जवान का रिकॉर्ड
ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की किस्त ट्रांसफर
जिन लोगों की उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच है, ऐसे लोग अपने ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार हैं, तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, जो पहले से किसी पेंशन या सरकारी स्किम का लाभ ले रहे हैं| वह इस योजना के लिए अपात्र मानें जाएंगे| सरकार की तरफ से ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। आप भी इस नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि सरकार की तरफ से आधार कार्ड धारकों को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना को सरकार की तरफ से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को फायदा देने के लिए शुरू किया गया था।
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में मचाएंगी बॉलीवुड में तहलका
क्या है यूएएन (UAN)?
श्रमिक से सम्बंधित योजना का लाभ लेने के लिए आपको श्रमिक कार्ड बनवाना यानी श्रमिक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है| इसके बिना आप श्रमिक वर्ग के लिए चल रही योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते| इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके लिए चलाई गई योजनाओ का लाभ सीधा उनके खाते में दिया जाता है। इस योजना में पंजीकरण के लिए आपके पास अनिवार्य रूप से आधार संख्या, आधार से लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण होना आवश्यक है| साथ ही आपकी आपकी आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
क्या है यूएएन (UAN)? श्रम मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक, यूएएन एक 12 अंकों की यूनिक संख्या होती है जो ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्रत्येक श्रमिक को दी जाती है|
श्रम विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
श्रम विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल करके आप किसी भी समस्या का समाधान करा सकते हैं| हेल्प लाइन नंबर 18001800999 या 14434 पर कॉल करके श्रमिक कार्ड से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत कर सकते है।
यामाहा बाइक की ये हैं सबसे शानदार खूबियां, जानकर रह जायेंगे हैरान