Asia Cup super-4 ind vs ban: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी इसलिए चुनी क्योंकि वह रविवार को एशिया कप के फ़ाइनल से पहले फ्लड लाइट यानी दूधिया रोशनी में बल्लेबाज़ी करना चाहते थे। अभी तक टीम ने इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाज़ी की है, इसलिए उसे फ्लड लाइट में ज़्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला था। रोहित शर्मा का यह डर सही साबित हुआ। सुपर फॉर के आख़िरी मैच में बांग्लादेश की टीम द्वारा दिए गए 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुभमन गिल के शतक के बावजूद छह रन से हार गई। पूरी टीम 259 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश ने 6 रन से मैच जीत लिया और सुपर-4 चरण में एकमात्र जीत दर्ज की।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण का आख़िरी मैच भारत तथा बांग्लादेश के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुक़सान पर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश ने 6 रन से मैच जीत लिया। शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Asia Cup: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हराया
शाकिब अल हसन तथा तोहिद ने बनाए अर्धशतक
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम की शुरुआत ख़राब रही। टीम ने 59 रन पर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद शाकिब अल हसन तथा तोहीद के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। शाकिब अल हसन ने 85 गेंद में 80 रन बनाए। जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। तोहीद ने 81 गेंद में 54 रन की पारी खेली, उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। अंतिम ओवरों में नासुम अहमद तथा मेहदी हसन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम का स्कोर 265 रन पहुंचाया। नासुम अहमद ने 45 गेंद में 44 रन बनाए, उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। जबकि मेहंदी हसन 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद समी ने दो तथा शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल तथा रवींद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।
शुभमन गिल के शतक के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई भारतीय टीम
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। तिलक वर्मा भी पांच रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 94 रन पर चार विकेट गंवाकर टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद आए सूर्यकुमार यादव ने संभल कर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन वह भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय बल्लेबाज कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाते हुए 133 गेंद में 121 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल हैं। अक्षर पटेल ने 34 गेंद में 42 रन की शानदार पारी खेली, उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट हासिल किए। तंजीम हसन साकिब तथा मेहंदी हसन को दो-दो विकेट मिले। शाकिब अल हसन तथा मेहंदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट लिया।