Asia Cup: सुपर-4 चरण का तीसरा मैच भारत तथा पाकिस्तान के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला गया। पहले दिन बारिश के कारण मैच को रिज़र्व डे में खेला जा रहा है। विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारी से पाकिस्तान को 357 रन का विशाल लक्ष्य मिला है। पहले दिन बरसात आने से पहले भारत का स्कोर दो विकेट पर 147 रन था। रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल के बीच 121 रन की साझेदारी हुई थी। जिसमें रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और चार छक्के निकले। शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए, उन्होंने दस चौके लगाए।
श्रीलंका से मिली पराजय के बाद बांग्लादेश की टीम एशिया कप से बाहर
विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज़ पर थे। दूसरे दिन 147 रन से आगे खेलते हुए विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 194 गेंद में 233 रन की पार्टनरशिप हुई। विराट कोहली ने 94 गेंद में नाबाद 122 रन बनाए। उन्होने नौ चौके और तीन छक्के लगाए। केएल राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट के नुक़सान पर 356 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन बनाने हैं।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी तथा शादाब ख़ान ने एक-एक विकेट हासिल किया।