101 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, भागवत कथा का शुभारम्भ

AMROHA NEWS: ढवारसी में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे पूर्व 101 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।श्री रामडोल सेवा समिति द्वारा गुरुवार को सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। कथा वाचक ने कलश स्थापित कर प्रभु की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर गाँव सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गुरुवार को श्री मानेन्द्र कुमार शास्त्री के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई।

इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कलश उठा कर निकलीं। इस दौरान सभी ने एक साथ भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाए और जयश्री राधे-राधे के जयघोष भी लगाए गए। कलशों को मुख्य स्थान पर स्थापित कर पूजा की गई। कलश यात्रा भागवत स्थल से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य रास्ते से होती हुई बाज़ार वाले शिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर भाजपा के आदमपुर मंडल अध्यक्ष राजीव गोयल, अमन गोयल, सुरजीत गोयल, गजराम सैनी, हुकम सिंह, अतुल गोयल आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले कथा वाचक ने गो माता के बारे में बताया कि सनातन धर्म में गाय को बहुत ही पवित्र और पूजा योग्य माना जाता है। गाय माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। जो इंसान गो सेवा करता है, उसके जीवन की एक-एक करके सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

श्री बांके बिहारी की दूसरे दिन प्रभात फेरी

श्री राम सेवा समिति द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महा उत्सव के तहत

आज श्री बांके बिहारी लाल जी की दूसरे दिन प्रभात फेरी नेहा वर्मा जी के आवास से प्रारंभ होकर

श्री आयुष रस्तोगी जी के आवास पर पहुंची

24 घंटे का विश्राम ठाकुर जी श्री आयुष रस्तोगी जी के आवास पर ही करेंगे

राधे-राधे प्रभात फेरी में जिला अध्यक्ष पंकज भटनागर रानू रस्तोगी राहुल गुप्ता विजय पारछा

बबलू पाल पुनीत अग्रवाल मुकुल अग्रवाल मोहित सुशील अग्रवाल आकाश अग्रवाल श्रीमती बीना शर्मा

श्रीमती सुनीता शर्मा श्रीमती पूनम शर्मा कुमारी आंचल चौहान जतिन गुर्जर दीपू और सौरभ गुप्ता

पंकज अग्रवाल पवन चौहान राहुल शर्मा अनमोल अग्रवाल विशेष चंद्र विनीत कुमार हर्ष भटनागर

गौरव वर्मा नेहा वर्मा संजीव शर्मा पलक अग्रवाल आदि कृष्ण भक्तों ने भाग लिया।

जन्माष्टमी पर श्रीरामडोल शोभायात्रा की तैयारी तेज, यहां होगा भव्य आयोजन