चौधरी चरण सिंह जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

CHOUDHARY CHARAN SINGH JAYNTI IN POLYTECHNIC COLLEGE: चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक किसान परिवार में हुआ था। वह भारत के किसान राजनेता एवं भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री का पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। 29 मई 1987 को उनकी मृत्यु हो गई।

‏राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सुतावली, अमरोहा में प्रधानाचार्य लख्मीचंद के मार्गदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर “किसान सम्मान दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को देश निर्माण में किसानों एवं कृषि के महत्व के बारे में बताया गया। छात्राओं द्वारा किसानों के महत्व को समझाने के लिए पोस्टर लगाए गए।

­

कागज में चल रहा जनपद अमरोहा का इकलौता रेशम फार्म