खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

POLYTECHNIC COLLAGE: राजकीय पॉलीटेक्निक कटाई जोया, अमरोहा (संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली, अमरोहा) के संस्था प्रांगण में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन संस्था के छात्र/छात्राओं द्वारा आज की प्रतिस्पर्धाओं 100 मी सेमीफाइनल, 1500 मी दौड़ फाइनल, 200 मी, 400 मी, 800 मी दौड़, टेबल टेनिस, जेवलिन थ्रो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन में प्रतिभाग किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता वरदान या अभिशाप विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभात राय आई. ए. एस.(से.नि.) अधिकारी (आतकंवाद उन्मूलन के ऑपरेशन ब्लू स्टार एवं ऑपरेशन थंडर के नायक) अति विशिष्ट अतिथि डा. स्नेहवीर (विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. दुर्वेश कुमार (इतिहास विभाग, सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ) ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथियों को राजेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटाई, जोया एवं लखमी चन्द, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सुतावली द्वारा बैच एवं बुके देकर स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत में राजेश चन्द्रा, लखमी चन्द, रविन्द्र कुमार प्रवक्ता गणित, श्रीमती संतोष प्रवक्ता गणित, अश्विनी कुमार प्रवक्ता मैकेनिकल इंजी, प्रदीप कुमार प्रवक्ता केमिकल इंजी शामिल रहें।

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं

प्रभात राय आई.ए. एस.(से.नि.) ने अपने संबोधन में छात्र/छात्राओं को बताया कि हमारे देश में बड़े-बड़े बम और परमाणु बम बनाये जा रहे हैं जो पूरी धरती को नष्ट कर सकते हैं। उन्होंने छात्र/छात्राओं को देश हित में काम करने तथा एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। अति विशिष्ट अतिथि डा. स्नेहवीर ने अपने संबोधन में छात्र/छात्राओं को बताया कि एक इंसान के जीवन में गुरू का कितना महत्व होता है। एक गुरू ही होता है जो शिष्य के जीनव में रोशनी एवं उसे उन्नति के मार्ग पर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की बलि दे चुके आजादी के दीवाने महात्मा गांधी, सुभाष चंद बोस, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां आदि के बारे में छात्र/छात्राओं को जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि प्रो. दुर्वेश कुमार ने अपने संबोधन में छात्र/छात्राओं को बताया कि विद्वान लोग चलती-फिरती लाइब्रेरी होते हैं, सभी को उनके संपर्क में रहना चाहिए। मैं इस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रधानाचार्य एवं समस्त संस्था परिवार को धन्यवाद देता हूं और छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। खेलकूद प्रतियोगिता

प्रधानाचार्य लखमी चन्द ने अपने संबोधन में छात्र/छात्राओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता वरदान या अभिशाप के बारे में जागरूक किया तथा छात्र/छात्राओं को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं उनके उत्साह को बढ़ाया।

इन छात्र छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर कृष्णकांत शर्मा कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर वीरेन्द्र सिंह केमिकल इंजी प्रथम वर्ष रहे।

1500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आदेश कुमार केमिकल इंजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर तनुराज त्यागी मैकेनिकल इंजी द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर अभिषेक निषाद मैकेनिकल इंजी प्रथम वर्ष रहे।

400 मी0 दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कुमारी सीमा कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमारी प्रियंका यादव कम्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर कुमारी श्रुति त्यागी कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष रही।

आदेश कुमार ऊँची कूद में प्रथम

ऊँची कूद में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आदेश कुमार केमिकल इंजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर विरेन्द्र सिंह केमिकल इंजी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर अभिषेक कुमार कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष रहे।

ऊँची कूद में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कुमारी सीमा कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमारी श्रुति त्यागी कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर कुमारी प्रिया अग्रवाल कम्प्यूटर साइंस तृतीय वर्ष रहीं।

शॉटपुट में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कुमारी सीमा कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमारी निक्की कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर कुमारी सृष्टि कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष रहीं।

शॉटपुट में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अनुज कुमार मैकेनिकल इंजी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर सुमित गुप्ता कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर आदेश कुमार केमिकल इंजी द्वितीय वर्ष रहे।

डिस्कस थ्रो में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कुमारी सीमा कम्प्यूटर साइंस इंजी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमारी निक्की कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर कुमारी सृष्टि कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष रहीं।

डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आदेश कुमार केमिकल इंजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अनुज कुमार मैकेनिकल इंजी प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर राजकुमार चौहान मैकेनिकल इंजी तृतीय वर्ष रहे।

वाद विवाद प्रतियोगिता में कृत्रिम बुद्धिमत्ता वरदान या अभिशाप पक्ष के विजेताओं में प्रथम स्थान पर सैय्यद जमन कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार गुप्ता कम्प्यूटर साइंस इंजी द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर सबाहत हुसैन कम्प्यूटर साइंस इंजी तृताय वर्ष रहे।

वाद विवाद प्रतियोगिता में चन्द्रप्रकाश रहे प्रथम

कृत्रिम बुद्धिमत्ता वरदान या अभिशाप विपक्ष के विजेताओं में प्रथम स्थान पर चन्द्रप्रकाश पाठक कम्प्यूटर साइंस इंजी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर शराफत अली केमिकल इंजी तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर आदेश कुमार केमिकल इंजी द्वितीय वर्ष रहे।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजय रहे छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन रितिका बंसल प्रवक्ता कम्प्यूटर तथा खुशबू त्यागी प्रवक्ता इलैक्ट्रोनिक्स द्वारा किया गया।

खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में डॉ जितेन्द्र प्रवक्ता केमिकल इंजी, राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली, प्रियन्त कुमार प्रवक्ता केमिकल इंजी राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली, मोनिका भारती प्रवक्ता रसायन विज्ञान, मधु सिद्धार्थ प्रवक्ता कम्प्यूटर तथा गौरव सिहं प्रवक्ता केमिकल इंजी आदि शामिल रहें।

2 thoughts on “खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन”

Comments are closed.