World Cup Final Match: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत तथा आस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद में देश के कोने-कोने से दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचने लगे हैं मैच को लेकर देश भर में काफी उत्साह है पूरा देश भारतीय टीम के लिए दुआ कर रहा है 19 नवंबर को होने वाले आईसीसी विश्व कप के फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हमने फाइनल मुकाबले के लिए काफी पहले से तैयारी की थी|
हमने टी20 विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप फाइनल भी खेला था तीनों प्रारूपों में हम सही खिलाड़ियों का चयन करना चाहते थे हम पिछले ढाई साल से ऐसा कर रहे हैं हमने हर किसी की भूमिका स्पष्ट कर दी है इसमें हमें बहुत मदद भी मिली है और उम्मीद है कि भारतीय टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगी|
रोहित ने गेंदबाजों की तारीफ की
रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की तारीफ की है| उन्होंने कहा है कि गेंदबाजों ने अब तक शानदार काम किया है। हमारे गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 300 रन के अंदर रोक कर बहुत अच्छा काम किया है। स्पिनर्स ने भी अब तक अच्छा काम किया है। वहीं, दूसरे हाफ में हमने लक्ष्य का बचाव किया है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज तथा बुमराह को पता है कि उन्हें क्या करना है। स्पिनर्स को भी पता था कि मिडिल के ओवर में उन्हें विकेट चटकाना है। कुल मिलाकर अब तक सभी ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।
कूल रहने की जरूरत
रोहित ने फाइनल मैच को लेकर कहा कि एथलीट के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यही होता है कि आप उस दिन कैसा प्रदर्शन करते हो। सभी 11 खिलाड़ियों का यही फोकस होगा। ऐसी स्थिति में निश्चिंत रहना और कूल रहना महत्वपूर्ण होगा। आप अगर दबाव में नहीं हो तो आप अच्छे फैसले ले सकते हो। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाज तक कूल रहने की जरूरत होगी, ताकि आप उस स्थिति में अच्छा फैसला ले सकें।