स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आई चमक

Smartphone: दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला ने किया स्मार्टफोन का वितरण। प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत एचडीएसडी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन मिलते ही छात्र-छात्राओं के चहरे खिल उठे। एचडीएसडी पीजी कॉलेज दुल्हेपुर अहीर में बुधवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कॉलेज के बीएससी व बीए के फाइनल के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही दिक्कत अब खत्म हो जाएगी।

कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरकार की इस योजना का स्वागत किया। स्मार्टफोन वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए। मोबाइल का दुरुपयोग जीवन तथा केरियर बर्बाद कर सकता है।

ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही परेशानी दूर होगी

कॉलेज के प्राचार्य शिवशंकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही परेशानी अब दूर हो जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान 129 स्मार्टफोन मोबाइल फोन वितरण किए गए।

स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आई चमक

129 छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित

दर्जा प्राप्त मंत्री ओमप्रकाश गोला ने एच डी एस डी महाविद्यालय दूल्हेपुर अहीर में 129 छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गोला ने कहा प्रदेश सरकार छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन व लैपटॉप वितरण कर रही है। मोबाइल फोन प्राप्त होने पर छात्र आन लाइन क्लास से जुड़कर अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब स्कूल कालेज बंद हो गए थे तो छात्रों को आन लाइन क्लास से घर बैठे पढाई कराई गई थी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्र मोबाइल फोन ना होने के कारण इन क्लासों से जुड़कर पढ़ाई नहीं कर सके थे। सरकार ने उसी समय छात्रों की समस्या को समझा तथा सभी छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन निशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया था। मोबाइल मिलते ही छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

इस मौके पर गंगेश्वरी ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र सिंह खडगवंशी, कालेज के प्रबंधक दानवीर सिंह यादव, प्राचार्य डा शिवशंकर सिंह, थानाध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा, शशांक त्यागी, उत्तम सिंह प्रजापति, पुनित कुमार, जिकरा मैम, जगपाल सिंह, विनोद कुमार, भावना, सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे। चंद्रपाल सैनी, डॉ नरेश त्यागी, सतवीर सिंह, सुमित, विपिन त्यागी आदि कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।