महावीर त्यागी की 125वीं जयंती पर शिलालेख लगाया, दो बार केबिनेट मंत्री रहे

महावीर त्यागी की 125वीं जयंती पर शिलालेख लगाया

भारत सरकार में दो बार केबिनेट मंत्री रहे थे त्यागी

Amroha news: भारत सरकार में दो बार केबिनेट मंत्री रहे महावीर त्यागी के 125वीं जयंती वर्ष पर उनके नाती अनिल त्यागी ने ढवारसी में शिलालेख स्थापित किया। इस अवसर पर अनिल त्यागी ने बताया कि महावीर त्यागी का जन्म अपने नाना के घर ढवारसी में हुआ था। वह तीन भाई बहन में सबसे छोटे थे। उनके पिता जनपद बिजनौर के गांव रतनगढ़ के ज़मींदार थे। लेकिन उन्होंने जमींदारी में हिस्सा न लेकर हरिद्वार जाकर रेलवे स्टेशन पर कुली की नौकरी की।

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान वह कई बार जेल गए और कुल मिलाकर करीब 11 वर्ष जेल में बिताए। त्यागी 1952 से 1967 तक तीन बार देहरादून लोकसभा से सांसद चुने गए। वह 1951-1953 तक रेवेन्यू एंड एक्सपेंडिचर तथा 1953-1957 तक मिनिस्टर ऑफ डिफ़ेंस ऑर्गनाइज़ेशन मंत्री रहे। शिलालेख स्थापना के अवसर पर सरला देवी, अमरीश त्यागी, भुवनेश त्यागी, शशांक त्यागी, पिंटू त्यागी, अभिनव शर्मा, दोजी राणा, शहज़ाद सैफी आदि मौजूद रहे।

SHIV MAHAPURAN: धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव के 19 अवतार