World Cup 2023 Sri vs Ned: वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मैच नीदरलैंड तथा श्रीलंका के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया| नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम 49.4 ओवर में 262 रन बनाकर आउट हो गई| जवाब में श्रीलंका की टीम ने 48.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की| सदर समर विक्रम को उनकी शानदार मैच जीताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया|
साईं ब्रांड ने 70 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 7 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह का विकेट गंवा दिया| 91 रन के कुल योग पर नीदरलैंड की टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और टीम रन बनाने के लिए जूझ रही थी| साईं ब्रांड तथा वैन बीक के बीच सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई| दोनों ने स्कोर 200 रन के पार पहुंचया| साईं ब्रांड ने 82 गेंद में 70 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया| वैन बीक ने 75 गेंद में 59 रन की पारी खेली, उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया| इसके आलावा एकरमैन ने 29, मैक्स ओ डॉउड तथा कप्तान एडवर्ड ने 16-16 रन का योगदान दिया|
श्रीलंका के लिए दिलशान मदूशंका तथा कासुन रजीथा ने चार-चार विकेट झटके| जबकि, महीश तीक्ष्णा को एक विकेट मिला|
सदर समर विक्रमा ने 91 रन की शानदार पारी खेली
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत भी खराब रही| सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा 18 रन के कुल योग पर 5 रन बनाकर चलते बने| इसके बाद कुसल मेंडिस भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए| इसके बाद सदर समर विक्रमा ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया| उन्होंने पहले पाथुम निशांका के साथ 52 रन की साझेदारी की| उसके बाद चरिथ असालंका के साथ 77 तथा धनंजय डि सिल्वा के साथ 76 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की| सदर समर विक्रमा ने 107 गेंद में 91 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए| पाथुम निशंका ने भी शानदार अर्धशतक बनाया, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 7 चौके भी शामिल है| इसके अलावा चरिथ असालंका ने 44 तथा धनंजय डि सिल्वा ने 30 रन का योगदान दिया|
नीदरलैंड के ऑलराउंडर आर्यन दत्त ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए| पॉल वैन मीकरन तथा कॉलिंग एकरमैन को एक-एक विकेट मिला|