INDIA VS SRILANKA: भारत ने श्रीलंका को 317 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम तिरुअनंतपुरम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 390 रन बनाए। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। 16 ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा 42 रन के निजी स्कोर पर करुणारत्ने की गेंद पर अविष्का फर्नांडो को कैच दे बैठे। रोहित शर्मा ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए।
शुभमन गिल ने शानदार शतक (116) लगाया
इसके बाद शुममन गिल और विराट कोहली ने 131 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 226 रन पहुंचाया। शुभमन गिल ने शानदार 116 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने अपने वनडे कैरियर का 46 वां शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 110 गेंद में 166 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 8 छक्के निकले। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 38 रन का योगदान दिया। श्रीलंकाई गेंदबाज रंजीथा तथा कुमारा ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि करुणारत्ने को एक विकेट मिला।
73 रन ही जोड़ सकी श्रीलंकाई टीम
391 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पूरी टीम 22 ओवर में मात्र 73 रन ही जोड़ सकी। टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज एन फर्नांडो ने 19 रन बनाए। इसके अलावा रंजीथा ने 13 तथा कप्तान सनाका ने 11 रन का योगदान दिया। इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। करुणारत्ने 1 रन पर आउट हुए जबकि भंडारा एब्सेंट हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।