राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

VIKSIT BHARAT 2047: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटाई अमरोहा (संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सुतावली अमरोहा) में 5 जनवरी 2024 को विकसित भारत 2047 के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान एक कोष्ठी का आयोजन भी हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने अपने अपने विचार रखे। निबंध प्रतियोगिता में अंकुर यादव ने प्रथम तथा प्रियांशु दुबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सैयद जमान तृतीय स्थान पर रहे।

UP BOARD EXAM 2024 यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ा नया अपडेट आया सामने

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संजय मोहन तथा द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार रहे। प्रधानाचार्य राजेश चंद्रा द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण एवं समाज के विकास में परिश्रम एवं ईमानदारी के साथ अध्ययन करके आगे बढ़ने का आह्वान किया। इसके बाद भारत निर्माण दिवस के अवसर पर विकसित भारत के मानक शीर्षक पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर मधु सिद्धार्थ प्रवक्ता कंप्यूटर, प्रदीप कुमार प्रवक्ता केमिकल इंजीनियर, स्नेहा प्रकाश प्रवक्ता अंग्रेजी, अमित कुमार प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस, रितिका बंसल प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आदि उपस्थित रहे।

  • पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संजय मोहन तथा द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार रहे।
  • प्रधानाचार्य राजेश चंद्रा द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया।
  • प्रधानाचार्य ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण एवं समाज के विकास में परिश्रम एवं ईमानदारी के साथ
  • अध्ययन करके आगे बढ़ने का आह्वान किया।
  • इसके बाद भारत निर्माण दिवस के अवसर पर विकसित भारत के मानक शीर्षक पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
  • इस अवसर पर मधु सिद्धार्थ प्रवक्ता कंप्यूटर, प्रदीप कुमार प्रवक्ता केमिकल इंजीनियर, स्नेहा प्रकाश प्रवक्ता अंग्रेजी,
  • अमित कुमार प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस, रितिका बंसल प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आदि उपस्थित रहे।