sarkari yojna: कन्या विद्याधन योजना से छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसके माध्यम से छात्राएं ज्ञान प्राप्त कर सकती हैं और सशक्त बन सकती हैं। छात्राओं को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। विद्याधन छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से 10वीं पास छात्राएं योजना का लाभ लेने के पात्र हैं। कन्या विद्याधन योजना के तहत उत्तरप्रदेश सरकार 12th पास करने वाली लड़कियों को ₹30,000 की आर्थिक मदद देगी। जाने कैसे करें आवेदन। कन्या विद्याधन योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य 12वीं कक्षा पास करने वाली लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत योग्य छात्राओं को ₹30,000 की सहायता राशि दी जाती है। जिससे वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।
गौरा देवी कन्यादान योजना
Note:- उत्तराखंड की बालिकाओं के लिए एक बार फिर से खुशखबरी है। इस बार गौरा देवी कन्यादान योजना के फॉर्म दोबारा से शुरू हो गए हैं, फॉर्म भरने की तिथि 12 जुलाई से 30 नवंबर 2024 तक रहेगी इस बीच आप अपने गौरा देवी कन्यादान योजना के फॉर्म जमा करवा सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हो।
प्रधानमंत्री कन्या धन योजना
प्रधानमंत्री कन्या धन योजना के तहत अभिभावक अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बचत खाता खोल सकते हैं। खोले गए बचत खाते का संचालन बालिका के माता-पिता 10 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं। बालिका के माता-पिता द्वारा खोले गए खाते में प्रति वर्ष न्यूनतम ₹250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
यूपी कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन
Kanya Sumangla Yojna Online Registration: गरीब परिवार की बेटियों को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री यूपी कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक अलग अलग चरणों में 15 हजार रुपये प्रदान करती है|
यूपी कन्या सुमंगला योजना के फायदे
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियां, जिसमें बालिका के जन्म के समय 2 हजार रुपये,
एक वर्ष में टीकाकरण पूर्ण करने पर 1 हजार रुपये, कक्षा 1 में प्रवेश के समय 2 हजार,
कक्षा 6 में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये , 9 कक्षा में प्रवेश के समय 3 हजार रुपये, दसवीं, बारहवीं,
डिग्री व दो वर्षीय डिप्लोमा पर 5 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
यूपी कन्या सुमंगला योजना की अंतर्गत परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए|
एक परिवार में सिर्फ दो ही बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया जायेगा|
यदि एक महिला अपनी दूसरी डिलेवरी में जुड़वां बच्चों को जन्म देती है,
तो तीसरी बालिका को भी योजना का लाभ दिया जायेगा|
आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
योजना में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र,
- माता पिता का आधार कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- मोबाइल नंबर,
- बालिका का फोटो,
- बालिका का फोटो माता या पिता के साथ|