SHRI GANESH MAHOTSAV: श्रीगणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। हर तरफ गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव ढवारसी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने फीता काटकर गणेश जी की आरती के साथ किया। शोभायात्रा बिजली उप केंद्र वाले शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बस स्टैंड, सरस्वती शिशु मंदिर, पुलिस चौकी, आदमपुर चौराहा, होली चौक, पुराना बाजार तथा मंडी समिति होते हुए रामलीला मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में श्रीगणेश जी की झांकी, नृत्य करते राधा कृष्ण, लट्ठमार होली, शिव बारात आदि झांकी शामिल रहीं। इस अवसर राजीव गोयल, अमरीश त्यागी, सुधांशु सक्सेना, आदित्य त्यागी, राजेश शर्मा, राजकुमार सिंघल, आलोक त्यागी, राहुल, लवली, रिंकू, अमित कुमार, हरीश, मनोज शर्मा, हनी सक्सेना, करन सिंह कश्यप, राजीव बंसल आदि मौजूद रहे।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री रामडोल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा देखने के लिए आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे। हसनपुर तहसील क्षेत्र के ढवारसी में 30 वर्षों से जन्माष्टमी पर श्री रामडोल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने किया। शोभायात्रा पुराना बाज़ार स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर बालाजी मंदिर, जामा मस्जिद, नई बस्ती, आदमपुर चौराहा, पुलिस चौकी, सरस्वती शिशु मंदिर, मुख्य बस स्टैंड तथा प्रथमा बैंक होते हुए वापस भागवत स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।