Amroha News: ग्राम अफजलपुर में कालेज के निकट मादा तेंदुआ व उसके शावक देखे जाने पर हलचल मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान तेंदुआ फर्लांग भरते हुए जंगल में भाग गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों शावकों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिनकी देखभाल की जा रही है।
ग्रामीणों को देखकर मादा तेंदुआ जंगल में हुई फरार
क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम भी ग्रामों में पहुंच रही है। शनिवार को दोपहर एक बजे ग्राम अफजलपुर लूट में डीएसएम कालेज के निकट तेंदुआ व उसके दो शावक देखे जाने की सूचना ग्रामीणों को मिली। जिस पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। यहां शावकों व मादा को देखकर लोग भौंचके रह गए। उधर, भीड़ को देखकर मादा जंगल की तरफ भाग गई। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
वन विभाग ने लगाया पिंजरा
यहां मिले दोनों शावकों को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही मादा की धरपकड़ को लेकर जंगल में पिंजरा लगाया गया है।
उधर, टीम दोनों शावकों को पकड़कर कार्यालय ले आई।
यहां दूध पिलाकर उनकी देखभाल की जा रही है।
वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि दोनों शावक की उम्र लगभग दो-दो माह हैं व दोनों मादा हैं।
तेंदुआ की धरपकड़ को लेकर पिंजरा लगाया गया है।
मादा तेंदुआ के पास छोड़े जाएंगे शावक
ग्राम अफजलपुर लूट में मिले दोनों शावकों को फिलहाल मादा तेंदुआ के पास छोड़ा जाएगा।
वन दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि दोनों शावकों का चिकित्सक परीक्षण कराया गया है।
उनकी देखभाल की जा रही है। दोनों को उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा जहां यह मिले थे।
अगर ऐसा नहीं किया जाता तो मादा हमलावर हो सकती है। हालांकि गांव में ऐतिहातन पिंजरा लगाया गया है।