EDUCATION NEWS: प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा के दिशा निर्देश में संस्था राजकीय पॉलीटेक्निक कटाई, जोया, अमरोहा (संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली, अमरोहा) के संस्था प्रांगण में दिनांक 3 मई 2024 को कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 ब्रांच के छात्र/छात्राओं के साक्षात्कार द्वारा रोजगार दिलाने हेतु कर्मशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदीप कुमार प्रवक्ता केमिकल इंजी0 (प्लेसमेंट अधिकारी) एंव समस्त स्टाफ की अध्यक्षता में छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कर्मशाला के सदस्य हिमांशु कश्यप- प्रोजेक्ट मैनेजर, जय कश्यप- प्रोजेक्ट लीड, दिवयाशु तिवारी- प्रोजेक्ट लीड सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं को कर्मशाला से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अलावा संस्था में हर माह के प्रथम शुक्रवार की भॉति इस बार भी राष्ट्र निर्माण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद डिप्लोमा करने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
राष्ट्र निर्माण दिवस के अवसर पर दीप्ती सहरावत, रितिका बंसल, सौरव मौर्य, आशीष कुमार एंव समस्त संस्था परिवार उपस्थित रहा।
छात्र/छात्राओं को रोजगार दिलाने हेतु कर्मशाला का आयोजन