2nd OCTOBER: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 2 अक्टूबर को 154वीं जयंती के दृष्टिगत आयोजित स्वच्छता ही सेवा कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी आईएएस रणवीर प्रसाद, जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, धनौरा विधायक राजीव तरारा भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी की उपस्थिति में गंगा धाम तिगरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया| इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू लगाकर एवं कूड़ा एकत्र कर स्वच्छता का सन्देश दिया|
महात्मा गाँधी की 154वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान
नोडल अधिकारी ने कहा कि महात्मा गाँधी की 154वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है| जिसमें प्रत्येक सरकारी कार्यालय, सार्वजानिक एवं निजी स्थानों में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है| स्वच्छ वातावरण से पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है, वहीं हम बिमारियों से भी दूर रहते हैं| यदि वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हम बिमारियों से भी दूर रह सकेंगे और हम निरोगी बन सकेंगे| गंगा मैया का यह स्थान पवित्र है, लोग दूर दूर से आस्था के साथ यहाँ पर गंगा में स्नान करने आते हैं| गंगा को स्वच्छ रखेंगे तो लोगो में गंगा के प्रति अच्छी भावना रहेगी गंगा में कोई भी कूड़ा करकट न डालें|
गंगा को पवित्र रखना हम सब की जिम्मेदारी
जिला अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान के तहत यह सन्देश दिया जा रहा है कि मां गंगा को पवित्र रखने के लिए हम सब की जिम्मेदारी है| यहां लोग आकर गंगा में स्नान करते है, आरती एवं पूजा करते हैं| यह बहुत ही पवित्र स्थल है, इसे स्वच्छ रखना हम सबका कर्त्तव्य है| आज इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि किसान तथा छोटे छोटे बच्चे आकर गंगा धाम तिगरी में साफ सफाई कर रहे हैं| भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के दृष्टिगत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है|
स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण है स्वच्छता
विधायक राजीव तरारा ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है| देश के लोगो के स्वास्थ की चिंता करते हुए सरकार ने यह साफ सफाई कार्यक्रम पूरे देश में चलाया है| जिससे सभी लोग स्वस्थ रहें| स्वच्छता हमारे जीवन में स्वस्थ रहने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| सभी लोग अपने आस पास स्वच्छ रखेंगे तो हम लोग बिमारियों से दूर रहकर स्वस्थ रह सकेंगे| अपने धार्मिक स्थलों एवं सामाजिक स्थानों को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है| गंगा धाम तिगरी में साफ सफाई करने से लोगो में साफ सफाई के प्रति अच्छा सन्देश जाएगा और एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का निर्माण होगा|