रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार, राखी, मिठाईयों की दुकानों पर लगी भारी भीड़
Raksha Bandhan: बहन-भाई के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार पूरी तरह गुलजार
हो गए हैं, मिठाई, फल, राखी की दुकानों पर भारी भीड़ जुट रही है। साथ ही लोगों में खुशी का माहौल है।
सोमवार को श्रावण मास का अंतिम सोमवार है, साथ ही इसी दिन रक्षाबंधन का त्यौहार भी है। एक तरफ
जहां लोगों में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने को लेकर जोश दिखाई दे रहा है।
वहीं बहन-भाई के प्यार को समाहित करने वाला त्यौहार भी सोमवार को है। इसलिए इस त्यौहार का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। त्यौहार को लेकर मिठाई की दुकानों पर तरह-तरह के मिष्ठान बना कर बिक्री किए जा रहे हैं।, वहीं रंग बिरंगी राखियों से सजी दुकानें भी सड़क किनारे सजी हुई हैं, जिन पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। फलों की दुकानों पर भी खूब रौनक छाई हुई है। लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।